संयुक्त राष्ट्र/ नयी दिल्लीः आज विश्व जनसंख्या दिवस है आैर दुनिया की आबादी तेजी से बढ़ रही है. अब दुनिया भर की आबादी सात अरब तक पहुंच चुकी है. करीब 1.3 अरब की आबादी के साथ चीन दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया है. उसके बाद 1.2 अरब की आबादी के साथ भारत दूसरे स्थान पर है. चौंकाने वाली बात यह है कि दुनिया में हर रोज साढ़े तीन लाख बच्चे पैदा होते हैं. एक आंकड़े के अनुसार, हर 20 मिनट करीब 3000 से अधिक बच्चे पैदा होते हैं. वर्ष 1960 में दुनिया की आबादी 3 अरब थी, 40 साल में यह दोगनी यानी 6 अरब हो गयी. इन सबके बीच चौंकाने वाली बात यह भी है कि हमारे देश भारत में कर्इ एेसे राज्य हैं, जहां की आबादी दुनिया के कर्इ देशों से अधिक है. इस रिपोर्ट के जरिये जानिये भारत के किस राज्य की आबादी किस देश से अधिक या फिर कम है…
संबंधित खबर
और खबरें