जाकिर नाइक का पासपोर्ट होगा रद्द

नयी दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने गुरुवारको कहा कि उसने विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक का पासपोर्ट रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो आतंकवाद के कथित वित्तपोषण के मामलों में वांछित है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘हमें कुछ दिन पहले संबंधित एजेंसी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 9:50 PM
an image

नयी दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने गुरुवारको कहा कि उसने विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक का पासपोर्ट रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो आतंकवाद के कथित वित्तपोषण के मामलों में वांछित है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘हमें कुछ दिन पहले संबंधित एजेंसी से एक अनुरोध प्राप्त हुआ था. हमने पासपोर्ट रद्द करने के अनुरोध पर कार्रवाई की है. इस तरह के कदमों के लिए एक प्रक्रिया होती है जिसमें कानून के प्रावधानों के अनुरूप पालन करना होता है और हमने कार्रवाई की है.’

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के आतंकवाद और धन शोधन के आरोपों के सिलसिले में नाइक की जांच चल रही है. वह एक जुलाई, 2016 को भारत से बाहर चला गया था. इससे पहले पड़ोसी देश बांग्लादेश के आतंकवादियों ने दावा किया था कि वे जिहाद छेड़ने के संबंध में नाइक के भाषणों से प्रभावित हुए. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार नाइक ने पिछले साल जनवरी में अपने पासपोर्ट का नवीकरण कराया था और इसकी वैधता दस साल की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version