नयी दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने गुरुवारको कहा कि उसने विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक का पासपोर्ट रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो आतंकवाद के कथित वित्तपोषण के मामलों में वांछित है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘हमें कुछ दिन पहले संबंधित एजेंसी से एक अनुरोध प्राप्त हुआ था. हमने पासपोर्ट रद्द करने के अनुरोध पर कार्रवाई की है. इस तरह के कदमों के लिए एक प्रक्रिया होती है जिसमें कानून के प्रावधानों के अनुरूप पालन करना होता है और हमने कार्रवाई की है.’
संबंधित खबर
और खबरें