गोवा: पवित्र क्रॉस को तोड़ने की कोशिश कर रहा था फ्रांसिस, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पणजी : गोवा पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने दक्षिण गोवा जिले में पवित्र क्रॉस के साथ कथित बेअदबी के कई मामलों के संबंध में 50 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपी ने बीते एक पखवाडे में दक्षिण गोवा में 12 क्रॉस में तोडफोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 1:47 PM
feature

पणजी : गोवा पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने दक्षिण गोवा जिले में पवित्र क्रॉस के साथ कथित बेअदबी के कई मामलों के संबंध में 50 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपी ने बीते एक पखवाडे में दक्षिण गोवा में 12 क्रॉस में तोडफोड करना कबूल लिया है.

चौथी बार गोवा के सीएम बने मनोहर पर्रिकर के बारे में जानें मुख्य बातें

आरोपी फ्रांसिस परेरा दक्षिण गोवा के कुरचोरम गांव का रहने वला है. उसे शुक्रवार रात तब गिरफ्तार किया गया जब वह अपने आवास से करीब 20 किमी दूर कर्टोरिम गांव में एक क्रॉस की बेअदबी की कोशिश कर रहा था. एक जुलाई के बाद से दक्षिण गोवा जिले में कम से कम 12 स्थानों पर ईसाई धर्म के प्रतीक क्रॉस की और एक मंदिर को अपवित्र करने की घटनाएं सामने आई हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘ ‘ पुलिस के एक दल ने परेरा को एक क्रॉस को खंडित करने की कोशिश करते देखा। लेकिन उसने जैसे ही पुलिस दल को देखा वह घटना स्थल से भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस दल ने उसका पीछा किया और उसे दबोच लिया.’ ‘ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘ ‘ शुरुआती पूछताछ के दौरान उसने धार्मिक प्रतीकों की बेअदबी करना स्वीकार किया.’ ‘ उन्होंने भरोसा जताया कि परेरा की गिरफ्तारी के साथ क्रॉस की बेअदबी की हाल की घटनाओं की जांच में भी सफलता मिलेगी.

गोवा में मनोहर पर्रिकर की वापसी, जानिये कैसा रहा है सफर

अधिकारी ने कहा कि बेअदबी के पीछे मंशा क्या थी यह अभी पता नहीं चल सका है, इधर आरोपी से पूछताछ अभी जारी है. पुलिस कुचोरम स्थित परेरा के आवास पर तलाशी ले रही है. वह वहां अपने परिवार के साथ रहता है. अधिकारी ने बताया कि आरोपी परेरा वर्ष 2000 के हत्या के प्रयास के एक मामले में दोषी है और सजा काटने के बाद अब जेल से बाहर आ गया था.

मुख्यमंत्री मनोहर पर्किर ने कहा कि वे इस मुद्दे पर शनिवार दोपहर मीडिया से बात करेंगे. बीते एक पखवाडे में गोवा में धार्मिक प्रतीकों पर हमले खासकर ईसाई धार्मिक प्रतीकों पर हमले की कई घटनाएं हुई हैं. पवित्र क्रॉस के अलावा पिछले रविवार कुरचोम गांव में कब्रों पर लगने वाले करीब 50 पत्थरों को भी क्षतिग्रस्त किया गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version