गोरक्षकों की हिंसा के बीच मनोहर पर्रिकर ने कहा, गोवा में नहीं होने देंगे गोमांस की कमी

पणजीः देश में गोरक्षकों की हिंसा आैर उत्पात के बीच गोवा के मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि वह अपने राज्य में गोमांस की कमी नहीं होने देंगे. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि यदि राज्य में उत्पादन होने वाले गोमांस की आपूर्ति में कमी होती है, तो लोगों की जरूरतों को पूरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 10:42 AM
feature

पणजीः देश में गोरक्षकों की हिंसा आैर उत्पात के बीच गोवा के मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि वह अपने राज्य में गोमांस की कमी नहीं होने देंगे. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि यदि राज्य में उत्पादन होने वाले गोमांस की आपूर्ति में कमी होती है, तो लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पड़ोसी राज्य कर्नाटक से भी उसका आयात किया जाता है. मुख्यमंत्री मनोहर पर्किर ने विधानसभा के माॅनसून सत्र में कहा कि राज्य के सरकारी बूचड़खानों में करीब 2,000 किलोग्राम बीफ का प्रतिदिन उत्पादन होता है और इसकी अतिरिक्त मांग को पड़ोसी राज्य कर्नाटक से आपूर्ति कर पूरा किया जाता है.

इस खबर को भी पढ़ेंः गोरक्षा के नाम पर गलत काम कर रहे हैं गोरक्षक

राज्य विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन मंगलवार को पर्रिकर ने पड़ोसी राज्य से आपूर्ति होने वाले गोमांस की गुणवत्ता को लेकर भाजपा सदस्य की चिंता के जवाब में ये बातें कहीं. भाजपा सदस्य ने कहा था कर्नाटक से खरीदे जाने वाले गोमांस की समुचित जांच करायी जाये. मुख्यमंत्री ने कहा कि तकरीबन 2,000 किलोग्राम गोमांस का प्रतिदिन राज्य के बूचड़खाने गोवा मीट कॉम्प्लेक्स लिमिटेड में उत्पादन होता है, जबकि शेष गोमांस कर्नाटक से मंगायी जाती है.

गौरतलब है कि देश में 28 सितंबर, 2015 को उत्तर प्रदेश की दादरी में गोरक्षकों की आेर से मुहम्मद अखलाक नामक व्यक्ति की हत्या के बाद से शुरू हुर्इ हिंसा आज तक थमने का नाम नहीं ले रही है. आलम यह है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक मंच से भी गोरक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि गोरक्षा के नाम पर हिंसा का रास्ता अख्तियार किया जाना बर्दाश्त के काबिल नहीं है. बावजूद इसके गोरक्षकों का उत्पात देश में लगातार जारी है. एेसे में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की आेर से विधानसभा के माॅनसून सत्र में राज्य में गोमांस की आपूर्ति को लेकर दिया गया बयान मायने रखता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version