जब प्रणब दा की बेटी शर्मिष्ठा की आपत्ति पर कांग्रेस पार्टी को करना पड़ा था एक ट्‌वीट डिलीट

शर्मिष्ठा मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति और कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रणब मुखर्जी की बेटी हैं. शर्मिष्ठा एक कुशल क्लासिकल डांसर तो हैं ही एक सक्रिय राजनेता भी हैं. शर्मिष्ठा ने महिला विषयक मुद्दों पर हमेशा अपनी आवाज बुलंद की है और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही हैं. पिता प्रणब मुखर्जी के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2017 4:38 PM
feature

शर्मिष्ठा मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति और कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रणब मुखर्जी की बेटी हैं. शर्मिष्ठा एक कुशल क्लासिकल डांसर तो हैं ही एक सक्रिय राजनेता भी हैं. शर्मिष्ठा ने महिला विषयक मुद्दों पर हमेशा अपनी आवाज बुलंद की है और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही हैं. पिता प्रणब मुखर्जी के साथ भी शर्मिष्ठा के काफी करीबी संबंध रहे हैं. 51 वर्षीय शर्मिष्ठा ने राजनीति में वर्ष 2014 में प्रवेश किया. वह कांग्रेस पार्टी की रैलियों में सक्रियता के साथ भाग लेती हैं. वर्ष 2015 में दिल्ली विधानसभा के चुनाव में ग्रेटर कैलाश सीट से यह चुनावी मैदान में उतरीं, लेकिन चुनाव जीत नहीं पायीं, बावजूद इसके शर्मिष्ठा अपनी उपस्थिति बखूबी दर्ज कराती हैं. जब उनके भाई अभिजीत मुखर्जी ने महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, तब भी शर्मिष्ठा ने अपने भाई के बयान को गलत कहा था, जिसके बाद अभिजीत को माफी मांगनी पड़ी थी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version