बोले राहुल गांधी- मोदी की नीति के कारण जल रहा है कश्‍मीर

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला किया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि नरेंद्र मोदी जी और एनडीए की नीतियों ने जम्मू-कश्मीर को जला दिया है.... PM मोदी ने सबसे लंबी सुरंग का किया उद्घाटन, कश्‍मीरी नौजवानों से कहा – टेरेरिज्‍म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 1:15 PM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला किया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि नरेंद्र मोदी जी और एनडीए की नीतियों ने जम्मू-कश्मीर को जला दिया है.

PM मोदी ने सबसे लंबी सुरंग का किया उद्घाटन, कश्‍मीरी नौजवानों से कहा – टेरेरिज्‍म छोड़े, टूरिज्‍म अपनाएं

राहुल गांधी ने कहा कि जो कहा जा रहा है चीन से, पाकिस्तान से, कश्मीर पर चर्चा होनी चाहिए… कश्मीर भारत है और भारत कश्मीर है… आगे कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ने यह भी कहा कि ये हमारा आंतरिक मामला है और इसमें किसी का कुछ लेना-देना नहीं… राहुल गांधी से पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि ट्रंप ने खुद कहा है मैं कश्मीर समस्या हल निकालना चाहता हूं, हमने उनसे नहीं कहा… चीन ने भी कहा कि वे कश्मीर पर मध्यस्थता करना चाहते हैं…

भारत-पाकिस्तान के संबंधों पर फारूख ने कहा कि बातचीत करने के लिए दोस्तों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा समस्या का हल निकालना चाहिए. हम युद्ध नहीं कर सकते, उनके पास भी एटम बम है और आपके पास भी है… ये कोई रास्ता नहीं है, रास्ता बातचीत का है…

अटल की कश्मीर नीति पर अमल करेंगे मोदी-महबूबा, घाटी में खत्म होगी हिंसा

आगे फारूख ने कहा कि आपको सींग से बैल पकड़ना पड़ता है, कभी-कभी आप ऐसा करते हैं… फारूख के बयान पर जम्मू-कश्मीर के उप मुख्‍यमंत्री और भाजपा नेता निर्मल सिंह ने कहा कि हम उनके बयान की आलोचना करते हैं, हम उनसे यह सवाल करना चाहते हैं कि जब वो मुख्‍यमंत्री के पद पर थे, तो क्या उन्होंने पाकिस्तान से बात की थी. ये दोहरा रवैया क्यों?" सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद कश्मीर में हालात पर नजर रख रहे हैं, वे लोगों की खुशहाली और राज्य को विकास के रास्ते पर ले जाने के इच्छुक हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version