क्या डोभाल भी नहीं निकाल पायेंगे डोकलाम विवाद का हल ? पढें चीनी अखबार ने क्या कहा

नयी दिल्ली : डोकलाम में जारी विवाद के बीच भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को चीन ने आड़े हाथ लिया है. अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय में डोभाल को डोकलाम में तनाव का ‘मुख्य साजिशकर्ता’ ठहराया है. लेख में ब्रिक्स की बैठक में भारतीय और चीनी एनएसए की बैठक में सुलह का रास्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 12:33 PM
feature

नयी दिल्ली : डोकलाम में जारी विवाद के बीच भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को चीन ने आड़े हाथ लिया है. अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय में डोभाल को डोकलाम में तनाव का ‘मुख्य साजिशकर्ता’ ठहराया है. लेख में ब्रिक्स की बैठक में भारतीय और चीनी एनएसए की बैठक में सुलह का रास्ता निकलने की अटकलों को भी खारिज किया गया है.

अखबार ने लिखा है कि भारत को इस भ्रम से बाहर आना चाहिए कि चीन किसी प्रकार की बातचीत करेगा. निश्चित तौर पर डोभाल का चीन दौरा भारत के अनुसार इस टकराव को खत्म करने का कोई अवसर प्रदान नहीं करेगा. ब्रिक्स के नेशनल सिक्यॉरिटी अडवाइजर्स की बैठक ब्रिक्स समिट की तैयारियों की दिशा में होने वाला रूटीन कार्यक्रम है. इस मंच पर चीन और भारत के बीच सीमा पर होने वाली झड़प को दूर करने के बारे में बात नहीं होगी. यदि डोभाल सीमा विवादों को लेकर चीन के साथ मोलभाव करने का प्रयास करते हैं तो निश्चित तौर पर निराशा ही उनके हाथ आएगी. बिना किसी शर्त भारतीय सेना का पीछे हटना चीन की पहली मांग है.
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version