नयी दिल्ली : घरेलू रसोई गैस पर सब्सिडी में कटौती और राज्यसभा चुनाव में नोटा का विकल्प दिये जाने जैसे मुद्दों को लेकर राज्यसभा में मंगलवार को कांग्रेस नीत विपक्ष ने खासा हंगामा किया जिससे उच्च सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हुयी और बैठक तीन बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. शून्यकाल में जहां घरेलू रसोई गैस यानी एलपीजी पर सब्सिडी में कटौती का मुद्दा हावी रहा वहीं राज्यसभा चुनाव में नोटा का विकल्प का मुद्दा प्रश्नकाल में छाया रहा. हंगामे के कारण सदन में प्रश्नकाल और शून्यकाल दोनों नहीं हो सके.
दोपहर 12 बजे बैठक फिर शुरू होने पर विपक्ष ने राज्यसभा चुनाव में मतदाताओं को नोटा (इनमें से कोई नहीं) विकल्प चुनाव आयोग द्वारा मुहैया कराने का मुद्दा उठाते हुये सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी. कांग्रेस सदस्य आनंद शर्मा द्वारा उठाये गये इस मुद्दे पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सभापति हामिद अंसारी को सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पडी. नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, बसपा के सतीश मिश्रा, सपा के रामगोपाल यादव और टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन ने इस मामले पर सत्तापक्ष से जवाब मांगने की सभापति से मांग की. इस पर नेता सदन अरण जेटली ने कहा कि नोटा की अधिसूचना चुनाव आयोग ने जारी की थी। संवैधानिक स्वायत्त निकाय के रुप में आयोग द्वारा किये गये किसी फैसले पर चर्चा करने के लिये राज्य सभा उपयुक्त मंच नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें