जम्‍मू-कश्‍मीर : मुठभेड़ में आतंकियों की मौत के बाद पुलवामा में झड़पें शुरू, कई घायल

जम्‍मू : पुलवामा में सुरक्षाबलों तथा आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों की मौत के बाद हरकीपोरा मुठभेड़ वाले स्थान पर हिंसक झड़पें तथा प्रदर्शन शुरू हो गये हैं. इन झड़पों में अब कई प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं. सूत्रों के अनुसार आज सुबह जैसे ही पुलवामा के हरकीपोरा क्षेत्र में मुठभेड़ में दो आतंकियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 4:04 PM
an image

जम्‍मू : पुलवामा में सुरक्षाबलों तथा आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों की मौत के बाद हरकीपोरा मुठभेड़ वाले स्थान पर हिंसक झड़पें तथा प्रदर्शन शुरू हो गये हैं. इन झड़पों में अब कई प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं. सूत्रों के अनुसार आज सुबह जैसे ही पुलवामा के हरकीपोरा क्षेत्र में मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना फैली वैसे ही पाहौ, काकापोरा तथा नेवा क्षेत्र के लोगों ने हरकीपोरा की तरफ मार्च शुरू कर दिया.

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की व देश विरोधी नारे भी लगाये. भीड़ को बेकाबू होते देख सुरक्षाबलों को कार्यवाही करनी पड़ी. झड़पों के दौरान एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है जिसे तुरंत इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया है. जहां पर उसी हालत नाज़ुक बनी हुई है.

यहां देखें आर्मी व जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस की प्रेस कांफ्रेंस

गम्भीर रूप से घायल की पहचान जहानगीर एहमद निवासी काकापोरा के रूप में हुई है. इन झड़पों में कई अन्य प्रदर्शनकारी भी घायल हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि 100 से अधिक ‘शरारती तत्वों’ ने पुलवामा के हकरीपोरा में आतंकवाद विरोधी अभियान में शामिल सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले, पेलेट और गोलियों का इस्तेमाल किया.

जब सुरक्षा बल मुठभेड स्थल से वापस लौट रहे थे, तब कुछ युवाओं ने जिला अस्पताल पुलवामा के निकट उन पर पथराव करना आरंभ कर दिया. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलायीं जिसमें अस्पताल में काम कर रही एक नर्स समेत दो लोग घायल हो गये. उन्होंने बताया कि दो और लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वे घायल कहां हुए.

दक्षिण कश्मीर के कई हिस्सों और शहर के कुछ हिस्सों से विरोध प्रदर्शन की रिपोर्ट मिली हैं. इस बीच कश्मीर के पुलमावा जिले में मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा का एक कुख्यात आतंकवादी अबु दुजाना और उसका सहयोगी आज मारा गया. दुजाना एक पाकिस्तानी नागरिक है और सुरक्षा बलों पर कई हमले करने के संबंध में वांछित है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version