अच्युतानंद मिश्र को ‘भारत भूषण अग्रवाल कविता पुरस्कार 2017’ देने की घोषणा हुई है. उन्हें यह पुरस्कार उनकी कविता ‘बच्चे धर्म युद्ध लड़ रहे हैं’ के लिए दिया जा रहा है. यह कविता ‘हंस’ पत्रिका में जनवरी 2016 में प्रकाशित हुई थी. इस पुरस्कार की स्थापना तार-सप्तक के कवि भारत भूषण अग्रवाल की स्मृति में उनकी पत्नी बिंदु अग्रवाल ने वर्ष 1979 में की थी. पुरस्कार समिति के निर्णायक मंडल में अशोक वाजपेयी, अरुण कमल, उदय प्रकाश, अनामिका और पुरुषोत्तम अग्रवाल हैं, जो हर वर्ष बारी-बारी से वर्ष की सर्वश्रेष्ठ कविता का चयन करते हैं. इस वर्ष निर्णय करने वालों में अनामिका की भूमिका प्रमुख थी.
संबंधित खबर
और खबरें