अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली 14 वर्षीय मुस्लिम लड़की ने निर्णय किया है कि वह इस बार रक्षा बंधन पर श्रीनगर के लाल चौक में राष्ट्रीय ध्वज फहराएगी. तंजीम मेरानी नामक लड़की ने कहा कि वह इस बार रक्षा बंधन सीमा पर सैनिकों के साथ मनाएंगी और उनकी कलाई में राखी बांधेगी.
तंजीम का परिवार भी उसकी यह चाहत पूरा करने में लग गया है. उसके पिता ने कहा कि वे मानते हैं कि श्रीनगर में जाने का अभी ठीक वक्त नहीं है लेकिन कोई कब तक इस दिन का इंतजार करेगा. हर किसी को शांति और भाईचारे की इस दिशा में कदम उठाने की आवश्यकता है जिस तरह उनकी बेटी ने किया है.
तंजीम के पिता ने कहा, कि सबसे पहले, मैं यह पूछना चाहूंगा कि हिंदू और मुसलमानों के बीच इस अंतर को किसने बनाया है? क्या उनके खून का रंग अलग-अलग है ? यह एक उत्सव है और इस उत्सव को हमें कहीं भी मनाने की आजादी मिलनी चाहिए और हमें यह अधिकार भी है. मैं हमेशा अपनी बेटी के साथ खड़ा रहूंगा. यह सिर्फ एक त्योहार है और इसका बंटवारा हिंदू-मुस्लिम में नहीं किया जाना चाहिए.