तमिलनाडु : भाजपा की रैली से पहले पूनम महाजन ने रजनीकांत से की भेंट, कयासों का दौर शुरू
चेन्नई: भाजपा युवा मोर्चा की अध्यक्ष व सांसद पूनम महाजन ने चेन्नई में दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है. यह मुलाकात रविवार को हुई है, लेकिन मीडिया में इसका खुलासा आज हुआ है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 2:24 PM
चेन्नई: भाजपा युवा मोर्चा की अध्यक्ष व सांसद पूनम महाजन ने चेन्नई में दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है. यह मुलाकात रविवार को हुई है, लेकिन मीडिया में इसका खुलासा आज हुआ है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने कहा है कि इस मुलाकात के राजनीतिक मायने नहीं हैं. तमिलनाडु में पैर पसारने की कोशिश में लगी भाजपा व रजनीतिकांत की नजदीकी पहली बार नहीं दिखी है.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेरजनीकांत से मुलाकात की थी. रजनीकांतउपराष्ट्रपति पद के लिए वेंकैया नायडूके चुनेजाने पर भी उन्हें बधाईयों दे चुके हैं. तमिलनाडु में रजनीकांत का खासा प्रभाव है. भाजपाराज्य में संगठन के स्तर पर काफी सक्रिय है, लेकिन उसे राज्य में एक अदद चेहरे की जरूरत है, जोअमित शाह के सांगठनिक कौशल को वोट मेंबदल सके.
Tamil Nadu: BJP Yuva Morcha National Pres Poonam Mahajan met Rajinikanth at his residence yesterday; meeting not political, says BJP sources pic.twitter.com/MDCIuDj3zV
सत्ताधारी अन्नाद्रमुक अपनेसर्वोच्च नेता जयललिता केनिधन के बाद बिखराव केकरीब है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल वहां अपने लिए संभावनाएं देख रहे हैं. द्रमुक जहां हर समय चुनावी मोड में है, वहीं भारतीय जनता पार्टी वहां राजनीतिक कार्यक्रम कर अपने लिए अवसर तलाश रही है.
भाजपावहांआज एक रैली भी कर रही है. इस रैली का मूल मुद्दा नशाबंदी, निकाय चुनाव व सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार है. भाजपा की युवा शाखा द्वारा आयोजित इस रैली को मार्च टू द फोर्ट नाम दिया गया है. दरअसल, जॉर्ज फोर्ट तमिलनाडु की विधानसभा भवन का नाम है, जहांभाजपा बहुमत के साथ पहुंचना चाहती है.