छेड़छाड़ मामला : हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने नहीं दिया है इस्तीफा, पार्टी सांसद ने खोला मोर्चा

चंडीगढ़ :भाजपाकीहरियाणाइकाईकेप्रदेशअध्यक्षसुभाषबरालानेअभीइस्तीफानहींदियाहै.न्यूजएजेंसी एएनआइ नेभाजपा सूत्रों के हवाले से खबर दी है किसुभाष बराला ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है. पार्टी सूत्रों ने कहा है कि मामलाउनके बेटे से जुड़ा है और कानून इस मामले में अपना काम करेगा. मालूम हो कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बेटे विकास बराला पर एक लड़की से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 4:37 PM
an image

चंडीगढ़ :भाजपाकीहरियाणाइकाईकेप्रदेशअध्यक्षसुभाषबरालानेअभीइस्तीफानहींदियाहै.न्यूजएजेंसी एएनआइ नेभाजपा सूत्रों के हवाले से खबर दी है किसुभाष बराला ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है. पार्टी सूत्रों ने कहा है कि मामलाउनके बेटे से जुड़ा है और कानून इस मामले में अपना काम करेगा. मालूम हो कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बेटे विकास बराला पर एक लड़की से छेड़छाड़ की कोशिश करने का आरोप लगा है. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद मीडिया में यह खबरें आ रही थी किभाजपा प्रदेश अध्यक्षसुभाष बराला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

यह घटना चार अगस्त की रात्रि की है. विकास बराला ने नशे के हालत में देर रात कार सेअकेले लौट रहीएकलड़की का पीछा किया था. लड़की ने किसी तरह अपनी इज्जत व जान तब बचायी थी. बाद में उसने फेसबुक पोस्ट लिख कर पूरी घटना के बारे में बताया था. लड़की ने लिखा कि वेदो लड़के एसयूवी पर थे और मेरी कार का पीछा इस तरह कर रहे थे कि लग रहा था कि ठाेकर मार देंगे. लड़की ने एसयूवी द्वारा अपनी कार का रास्ता रोकने की बात भी लिखी. इसे पूरे प्रकरण में अंत में लड़की की मदद करने के लिए दो पुलिस वालेआये. लड़की आइएएस अधिकारी की बेटी है.

भाजपा नेता के बेटे ने क्या किया उस लड़की के साथ, पढ़िये दर्दनाक दास्तां, पीड़िता की जुबानी

उधर, कुरुक्षेत्र से भाजपा के सांसद राजकुमार सैनी ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा है कि नैतिकता के आधार पर सुभाष बराला को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने पीड़ित लड़की की तारीफ करते हुए कहा है कि ऐसे मामलों में 90 प्रतशित लड़कियां कैमरे के सामने नहीं आती हैं, लेकिन उस लड़की ने हिम्मत दिखाई है. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सुभाष बराला का बचाव किया है. उन्होंने हिसार में कहा है कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है और मामले की निष्पक्ष जांच होगी. उन्होंने कहा है कि जांच में दोषी पाये गये लोगों को सजा अवश्य दी जायेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version