रायपुर : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पिछले दिनों आदिवासी लड़कियों से राखी बंधवाने के बादउनके साथ सीआरपीएफ के जवानों द्वारा दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले मेंएक जवान की गिरफ्तारी हुई है, वहीं दो लोगों को निलंबित कर दिया गया है. खबर है कि एक आरोपीजवान फरार बताया जाता है. इस मामले में सात अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की सूचना बस्तर के डीआईजी ने दी थी. अब यह मामला स्थानीय पुलिस प्रशासन को सौंप दिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें