नयी दिल्ली: गोरखपुर के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चों की हुई मौत के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजनीतिक तौर पर चौतरफा घिरते जा रहे हैं. कांग्रेस ने शनिवार को सरकारी अस्पताल में बच्चों की मौत की ‘नैतिक जिम्मेदारी’ के आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के इस्तीफे की मांग की है. कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में तरल ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति में कथित कमी के कारण हुई इन मौतों के लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कठोर कार्वाई की जानी चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें