जम्मू-कश्मीर : नियंत्रण रेखा के पास पाक गोलीबारी में सेना का जवान शहीद, महिला की मौत

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों के शनिवार शाम बिना किसी उकसावे के गोली चलाने से भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक महिला की मौत हो गई.... रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार शाम पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2017 9:56 PM
an image

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों के शनिवार शाम बिना किसी उकसावे के गोली चलाने से भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक महिला की मौत हो गई.

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार शाम पांच बजे भारतीय चौकियों पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने कहा, भारतीय सेना ने मजबूती से और प्रभावी रुप से जवाब दिया. प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी में मध्यप्रदेश निवासी नायब सूबेदार जगराम सिंह तोमर (42) गंभीर रुप से जख्मी हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई.

कश्मीर के शोपिया में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

पत्थरबाजों की वजह से चकमा देकर एक बार फिर भाग गया अलकायदा का आतंकी जाकिर मूसा

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर सीमा पार से दागे गए मोर्टार के गोले मे से एक गांव में मोहम्मद शबीर के घर के पास गिरा जिससे उनकी पत्नी राकिया बी की मौत हो गई. इस वर्ष एक अगस्त तक पाकिस्तानी सैनिकों की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन की 285 घटनाएं हुई हैं. वर्ष 2016 में यह संख्या काफी कम 228 थी.

जम्मू कश्मीर में इस साल मारे गये 132 आतंकवादी, 6 टॉप आतंकी कमांडर भी शामिल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version