नयी दिल्ली: शवासियों को आजादी के 70वीं वर्षगांठ की दी शुभकामनाएं. हम 2022 में हम आजादी के 75 साल को मनायेंगे. आजसमूचा देश स्वातंत्र्य पर्व के साथ जन्माष्टमी का पर्व भी मना रहा है. आज मैं देख रहा हूं, बड़ी संख्या में बाल कन्हैया भीयहां मौजूद हैं. सुदर्शन चक्र वाले मोहन के साथ चरखे वाले मोहन भी यहां मौजूद हैं. हमारी सांस्कृतिक और ऐतिहासिकविरासत एक साथ यहां मौजूद हैं.
संबंधित खबर
और खबरें