पलक्कड़ : देश के 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केरल के पलक्कड़ में एक स्कूल में जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत को तिरंगा फहराने की इजाजत नहीं दी थी. इस रोक के बावजूद भागवत ने स्कूल में तिरंगा फहराया. जिसके बाद से क्षेत्र में तनाव है. जिला प्रशासन ने एक मेमो जारी कर कहा था कि कोई नेता सरकार से सहायता प्राप्त स्कूल में भारतीय ध्वज नहीं फहरा सकता है. जिलाधिकारी ने कहा था कि स्कूल में कोई शिक्षक या निर्वाचित प्रतिनिधि ही तिरंगा फहरा सकता है. इसका विरोध करते हुए मोहन भागवत नेजिलाधिकारी के आदेश को गैर जरूरी बताते हुए कहा था कि मैं वहां झंडोत्तोलन जरूर करूंगा और उन्होंने झंडोत्तोलन किया.
संबंधित खबर
और खबरें