नयी दिल्ली : जनता दल यूनाइटेड के असंतुष्ट माने जा रहे नेता शरद यादव ने आज दिल्ली में साझी विरासत बचाओ सम्मेलन किया, जिसमें देश केकई दिग्गज विपक्षी नेता पहुंचे और शरद के पक्ष में अपना समर्थन जताया. पर, इस मंच पर कांग्रेस अध्यक्षसोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल का पहुंचना बेहद खास बन गया. अहमद पटेल ने हाल ही मेंभाजपा अध्यक्ष अमित शाह की जबरदस्तमोर्चाबंदी के बावजूद अपने जीवन का सबसेमुश्किल राज्यसभा चुनाव जीता है. इस जीत पर शरद यादव ने ट्वीट कर अहमद पटेल को न सिर्फ बधाई दी थी, बल्कि उनके साथ अपने रिश्ते की गर्मजोशी दिखाने के लिएसाथ-साथ का एकफोटो भी ट्वीट किया था.
संबंधित खबर
और खबरें