नयी दिल्ली : नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा का गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक स्वागत किया गया. देउबा भारत की पांच दिन की सरकारी यात्रा पर बुधवार को दिल्ली पहुंचे जिनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की. दोनों नेता गुरुवार को विविध विषयों एवं संबंधों के विभिन्न आयामों पर व्यापक चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. मोदी ने कहा कि करीबी और मित्र पड़ोसी नेपाल के प्रधानमंत्री माननीय शेर बहादुर देउबा का स्वागत करते हुए खुशी महसूस कर रहा हूं. गुरुवार को अधिक सघन वार्ता को लेकर आशान्वित हूं.
संबंधित खबर
और खबरें