चंडीगढ़/नयी दिल्ली : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों के मामले में पंचकुला सीबीआइ अदालत शुक्रवार को फैसला सुनायेगी. आने वाले फैसले पर हिंसा की आशंका के मद्देनजर पंजाब और हरियाणा किले में तब्दील हो गयी है. हरियाणा की सीमाएं सील कर दी गयी हैं.
दोनों राज्यों में 15 हजार से ज्यादा अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. साथ ही राज्य पुलिस, होमगार्ड और डॉक्टर अलर्ट पर हैं. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले 72 घंटे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. उत्तर रेलवे ने गुरुवार को सात और शुक्रवार को पंजाब की और जाने वाली 22 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. हरियाणा में धारा 144 लागू है. इसके बावजूद दो लाख से अधिक डेरा समर्थक पंचकुला और सिरसा समेत कई जिलों में पहुंच चुके हैं.
यौन उत्पीड़न मामला: हेलीकॉप्टर से कोर्ट पहुंचेंगे गुरमीत राम रहीम, ड्रोन से होगी निगरानी
इस बीच, पंचकूला में बढ़ रही डेरा समर्थकों की भीड़ पर पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट ने गुरुवार को केंद्र और राज्य सरकार को जमकर फटकार लगायी. हाइकोर्ट ने पूछा कि यदि वहां धारा 144 लगायी गयी है, तो इतने लोग कैसे एकत्रित हो रहे हैं. क्यों न डीजीपी को निलंबित कर दिया जाये. हाइकोर्ट ने कहा कि हम तीन दिन से देख रहे हैं कि वहां क्या चल रहा है. केंद्र जरूरी कदम उठाये, वरना हम सेना को निर्देश देंगे.
हाइकोर्ट की इस टिप्पणी पर केंद्र ने भरोसा दिलाया कि सभी जरूरी कदम उठाये गये हैं. वहां की हालात पर केंद्र की नजर है. वकील रविंद्र धुल द्वारा दायर जनहित याचिक पर सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से सुरक्षा-व्यवस्था पर रिपोर्ट मांगी. साथ ही डेरा प्रमुख को भी नोटिस जारी करते हुए कोर्ट ने उनसे कानून-व्यवस्था को बनाये रखने में सहयोग के बारे में पूछा है. इधर, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फोन पर बात की और हालात की जानकारी ली. राजनाथ ने अदालत का फैसला आने के बाद पैदा होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए खट्टर को हरसंभव मदद देने को आश्वासन दिया.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी