कश्मीर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला , तीन जवान शहीद, मुठभेड़ जारी
जम्मू : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के जिला पुलिस लाइन मे अज्ञात आतंकियो ने फायरिंग की जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. गोलाबारी की ये घटना तड़के 4 बजकर 15 मिनट पर हुई. सीआरपीएफ की माने तो जवानों पर फायरिंग करीब के फैमिली क्वाटर से हुई. इस फायरिंग मे सीआरपीएफ के 182 बटालियन के भी […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 9:16 AM
जम्मू : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के जिला पुलिस लाइन मे अज्ञात आतंकियो ने फायरिंग की जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. गोलाबारी की ये घटना तड़के 4 बजकर 15 मिनट पर हुई. सीआरपीएफ की माने तो जवानों पर फायरिंग करीब के फैमिली क्वाटर से हुई. इस फायरिंग मे सीआरपीएफ के 182 बटालियन के भी दो जवानों के शहीद होने की खबर है. यानी अबतक मुठभेड़ में कुल तीन जवान शहीद हुए हैं.
जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल भी हुआ है जिनका इलाज श्रीनगर के 92 बेस अस्तपाल में चल रहा है. फिलहाल घायलों की हालत स्थिर बतायी जा रही है.
खबरों के अनुसार जवानों पर फायर तब किया गया जब वे ऑपेरशन के लिए निकल रहे थे. सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने उस इमारत को घेर लिया है जिसमें आतंकी छिपे हुए हैं. जवानों ने अज्ञात आतंकियो की तलाश शुरू कर दी है. खबर है कि पुलिस क्वाटर मे तीन से चार आतंकी छिपे हो सकते है.
सुरक्षाबलों को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई मे इसलिए परेशानी आ रही है कि पहले सुरक्षाबलों को पुलिस के परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है ताकि छुपे आतंकियो को आसानी से मार गिराया जा सके. यहां पर दोनों ओर से गोलाबारी की भी खबर है. उधर, उत्तरी कश्मीर के बारामुला के सोपोर के हयगाम मे भी आतंकियो ने सेना के कैस्पर गाड़ी पर फायर किया लेकिन इस हमले किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
#UPDATE: Another CRPF jawan lost his life during encounter in Pulwama's District Police Lines; security personnel's death toll reaches 3.