गुरमीत राम रहीम का बैग उठाने वाले हरियाणा के डिप्टी एडवोकेट जनरल गुरदास बरखास्त
चंडीगढ़ : पंचकूला की सीबीआइअदालत में पेशी के लिए पहुंचे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह का बैग उठा कर चलने वाले हरियाणा के डिप्टी एडवोकेट जनरल गुरदास सिंह सलवारा को बरखास्त कर दिया गया है. गुरमीत का बैग उठाते हुए उनका फोटो सोशल मीडिया परवायरल हुआ था और उसेखूब शेयर किया जा […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 6:52 PM
चंडीगढ़ : पंचकूला की सीबीआइअदालत में पेशी के लिए पहुंचे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह का बैग उठा कर चलने वाले हरियाणा के डिप्टी एडवोकेट जनरल गुरदास सिंह सलवारा को बरखास्त कर दिया गया है. गुरमीत का बैग उठाते हुए उनका फोटो सोशल मीडिया परवायरल हुआ था और उसेखूब शेयर किया जा रहा था.इसकेलिए उनकी जबरदस्त निंदा भी की गयी.
#Haryana Deputy Advocate General Gurdass Singh Salwara sacked.
शुक्रवार को गुरमीत सिरसा सेअपने हजारों समर्थकों के साथ पंचकूला सुनवाईके लिए पहुंचे थे. मामले की सुनवाई के बाद जब गुरमीत को रोहतक जेल ले जाया जा रहा था, तबडिप्टी एडवोकेट जनरल गुरदास सिंह को उनका बैग उठाते देखा गया. यह मामला तूल पकड़ने के बाद उन्हें हटा दिया.
गुरदाससिंहकोसीबीअाइ अदालत परिसर में भी गुरमीत राम रहीम के साथ देखा गया था. हरियाणा के एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन ने एक न्यूज चैनल से इस बात की पुष्टि भी की है. उन्हें हरियाणा सरकार के कई अफसरों का समर्थन मिलने की खबरें भी मीडिया में आयीं. यह भी खबर आयी कि उन्हें जेल में वीवीआइ ट्रिटमेंट मिला, जिसका हरियाणा पुलिस ने बाद में खंडन कर दिया.