नयी दिल्ली : दो महीने से भारत और चीन के बीच डोकलाम को लेकर चल रहा गतिरोध आखिरकार खत्म हो ही गया.चीन की सेना अपने बुलडोजरों के साथ डोकलाम के विवादित इलाके से चली गयी है और उन तंबुओं को भी हटा दिया है जो उन्होंने वहां गाड़े थे. भारत सरकार के शीर्ष अधिकारी ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर बताया कि विवादित इलाके में करीब 1700-1800 चीनी सैनिक थे और वे सभी वहां से चले गए हैं. इस विवादित इलाके में चीनी सैनिक सड़क बनाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने बताया कि भारतीय सैनिक, जिनकी संख्या ‘ ‘कुछ सौ ‘ ‘ में थी, भी विवादित इलाके से लौट गए हैं और अब उस क्षेत्र में किसी देश की सेना तैनात नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें