जोधपुर (राजस्थान) : जोधपुर के उमेम्द अस्पताल से एक ऐसा वीडियो फुटेज सामने आया है, जो आपको चौंका तो देगा ही साथ ही उन डॉक्टरों की भी पोल खोलकर रख देगा, जिसे हम धरती पर का भगवान कह देते हैं. यह वीडियो फुटेज है ऑपरेशन थियेटर का, जहां एक गर्भवती स्त्री का अॅापरेशन चल रहा है और सर्जरी करने वाले दोनों डॉक्टर आपस में उलझे हुए हैं और दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हो रही है. यह वीडियो फुटेज 29 अगस्त का बताया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें