पंचकूला : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की दत्तक पुत्री हनीप्रीत इंसां और डेरा के प्रवक्ता आदित्य इंसा के खिलाफ ‘लुकआउट’ नोटिस जारी कर दिया गया है. पंचकूला की डीसीपी मानबीर सिंह ने इस बात की पुष्टि की है. ‘लुकआउट’ नोटिस किसी के खिलाफ तभी जारी किया जाता है, जब यह आशंका हो कि वह देश छोड़कर फरार हो सकता है. हनीप्रीत और आदित्य पर देशद्रोह का मुकदमा भी पुलिस ने दर्ज किया है, दोनों पर आरोप है कि इन लोगों ने गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिये जाने के बाद गनमैन की सहायता से उसे वहां से भगाकर ले जाने की साजिश रची थी और लोगों को भड़काने का भी काम किया.आशंका है कि वह नेपाल भाग गयी है या भागने की कोशिश में है इसलिए सीमा से सटे इलाकों में पुलिस ने दबिश बढ़ा दी है.
संबंधित खबर
और खबरें