गौरी लंकेश हत्याकांड के बाद बोले रघुराम राजन, असहिष्णु समाज बनने का खतरा मोल नहीं ले सकता भारत

नयी दिल्ली: बेंगलुरु में एक मुखर महिला पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को लेकर देशव्यापी नाराजगी व चिंताओं के बीच भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने गुरुवार को कहा कि भारत एक असहिष्णु समाज बनने का खतरा मोल नहीं ले सकता है, क्योंकि इसकी आर्थिक वृद्धि के लिए सहिष्णुता बहुत महत्वपूर्ण है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 9:41 PM
an image

नयी दिल्ली: बेंगलुरु में एक मुखर महिला पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को लेकर देशव्यापी नाराजगी व चिंताओं के बीच भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने गुरुवार को कहा कि भारत एक असहिष्णु समाज बनने का खतरा मोल नहीं ले सकता है, क्योंकि इसकी आर्थिक वृद्धि के लिए सहिष्णुता बहुत महत्वपूर्ण है. प्रमुख अर्थशास्त्री राजन ने को एक साक्षात्कार में यह बात कही.

इसे भी पढ़ें: रघुराम राजन ने सरकार पर साधा निशाना, बोले-पिछले साल अप्रैल के बाद हर तिमाही में घटी है जीडीपी की वृद्धि

राजन ने 2015 में भी देश में बढ़ती असहिष्णुता के बारे में बयान देकर बड़ा विवाद खडा कर दिया था. अपने बयानों का बचाव करते हुए राजन ने कहा है कि सार्वजनिक जीवन में प्रमुख हस्तियों को कई बार बोलना पड़ता है कि देश के लिए क्या भला है. मेरी राय में यह बोला भी जाना चाहिए. रघुराम राजन ने 31 अक्तूबर 2015 को आईआईटी दिल्ली में एक व्याख्यान में देश में बढ़ती असहिष्णुता संबंधी बात कही थी. इस व्याख्यान से पहले गोमांस खाने के संदेह में एक मुस्लिम को पीट-पीट कर मारने की घटना हुई.

लंकेश की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण

उन्होंने कहा कि पत्रकार कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है. हिंदुत्ववादी नीतियों की मुखर आलोचक लंकेश की मंगलवार को बेंगलुरु में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. राजन ने कहा कि महिला पत्रकार की हत्या एक बड़ा मुद्दा बन गया है, क्योंकि लोगों को लगता है कि इसकी वजह उनकी लेखनी है. मेरे विचार में अभी कुछ निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगा. मुझे लगता है कि हमें जांच होने देनी चाहिए और बिना पूरी जानकारी के किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा कि निजता को मौलिक अधिकार बताने वाले सुप्रीम कोर्ट के हाल ही के फैसले से कुछ तरह के व्यवहार के लिए सहिष्णुता के दायरे का विस्तार किया है.

भारत की परंपरा है सहिष्णुता

राजन ने 2015 में दिये असहिष्णुता संबंधी अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि यह भारत की सहिष्णुता की परंपरा के बारे में था, जो भारत की ताकत है. इसमे भारत की ताकत पर जोर दिया गया. मुझे गर्व है कि मैंने यह भाषण युवाओं के समक्ष दिया. राजन ने कहा कि सहिष्णुता हमारी आर्थिक वृद्धि के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. विशेषकर, जिस तरह की सेवा/नवोन्मेषी अर्थव्यवस्था हम बनना चाहते हैं.

समाज की ताकत को नहीं गंवाना चाहिए

उन्होंने कहा कि उनके दिमाग में हमारे समाज की वह ताकत थी, जिसे हमें किसी भी सूरत में गंवाना नहीं चाहिए1 राजन ने निजता को मौलिक अधिकार बताने वाले सुप्रीम कोर्ट के हाल ही के फैसले को एक महत्वपूर्ण निर्णय बताया. राजन को केंद्रीय बैंक के गवर्नर के रूप में दूसरा कार्यकाल नहीं दिया गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version