नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड की निंदा की. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर हमला किया और कहा कि मामले को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. रविशंकर प्रसाद ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से सवाल पूछा कि क्या पत्रकार गौरी लंकेश राज्य में नक्सलियों का सरेंडर राज्य सरकार की सहमति से करवा रही थीं? उन्होंने पूछा कि अगर वे राज्य सरकार की सहमति से नक्सलियों का सरेंडर करवा रही थीं, तो फिर उन्हें उचित सुरक्षा क्यों नहीं दी गयी? उन्होंने कहा कि वे अपनी पार्टी भाजपा की ओर से ये सवाल उठा रहे हैं. गौरी लंकेश की हत्या पर कर्नाटक सरकार को जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है. देश के कई राज्यों में भाजपा और संघ के कार्यकर्ताओं को मार दिया जाता है लेकिन उसकी चर्चा नहीं होती. उन्हें कोई जानता भी नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें