#Ryan School Murder : शिक्षा मंत्री ने कहा-हो सकती है सीबीआइ जांच, प्रबंधन की लापरवाही से हुई घटना, हिंसक प्रदर्शन

गुरुग्राम : हरियाणा सरकार ने रविवारको कहा कि वह गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय बच्चे की हत्या की सीबीआइ जांच का आदेश देने के खिलाफ नहीं है और स्थानीय पुलिस से कहा है कि वह किशोर न्याय कानून के तहत स्कूल मालिक पर मामला दर्ज करे. राज्य के शिक्षा मंत्री राम बिलास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2017 5:33 PM
an image

गुरुग्राम : हरियाणा सरकार ने रविवारको कहा कि वह गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय बच्चे की हत्या की सीबीआइ जांच का आदेश देने के खिलाफ नहीं है और स्थानीय पुलिस से कहा है कि वह किशोर न्याय कानून के तहत स्कूल मालिक पर मामला दर्ज करे. राज्य के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने यह भी कहा कि स्कूल प्रबंधन की तरफ से लापरवाही हुई है.

शर्मा ने कहा, हम रेयान इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से लापरवाही को स्वीकार करते हैं, लेकिन स्कूल को मान्यता रद्द नहीं की जा सकती, क्योंकि 1200 छात्रों का भविष्य दांव पर लग जायेगा. उन्होंने कहा, हमने गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिया है कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल के मालिक अलबर्ट पिंटो पर किशोर न्याय कानून की धारा 75 के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है. इस मामले में सुरक्षा को लेकर कुछ खामियां स्पष्ट तौर पर नजर आती हैं और शौचालय की खिड़की भी टूटी हुई थी. शर्मा ने कहा कि मामले में आरोप पत्र जल्द दाखिल कर दिया जायेगा, क्योंकि पुलिस तेजी से जांच कर रही है. बहरहाल, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर बच्चे के माता-पिता सीबीआइ या किसी दूसरी एजेंसी से जांच की मांग करते हैं तो सरकार उनकी मांग स्वीकार कर लेगी.

वहीं, सात वर्षीय प्रद्युम्न की हत्या की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने रविवार को विद्यालय परिसर के बाहर प्रदर्शन किया और स्कूल के नजदीक शराब की दुकान में आग लगा दी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजी और 20 लोगों को हिरासत में ले लिया. प्रदर्शन के दौरान कुछ फोटो पत्रकारों के कैमरों को भी नुकसान पहुंचा. वहीं, हरियाणा के शिक्षा मंत्री से जब स्कूल के बाहर पत्रकारों पर इस तरह लाठीचार्ज को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने उलटा ही जवाब देते हुए कहा, आपके कहने पर कार्रवाई नहीं होगी.

पुलिस ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार करते हुए स्कूल परिसर के भीतर शराब की बोतलें फेंकी. शराब की दुकान स्कूल से करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित है. वे घटना को लेकर सीबीआइ जांच का आदेश दिये जाने तक स्कूल बंद करने की मांग कर रहे थे. गुरुग्राम पुलिस के जन संपर्क अधिकारी रविंदर कुमार ने बताया, गुरुग्राम पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी किया. पुलिस ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे 20 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि खाली समय में स्कूल के चालक और कंडक्टर कभी-कभार शराब की दुकान से शराब खरीद कर पीते हैं. बीते शुक्रवार को रेयान इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय के अंदर प्रद्युम्न ठाकुर का गला कटा हुआ शव मिला था जिसके बाद जनाक्रोश भड़क उठा था. गुरुग्राम पुलिस ने मामले में स्कूल के बस कंडक्टर आशोक कुमार को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि कुमार यौन उत्पीड़न के इरादे से शौचालय में किसी छात्र के आने का इंतजार कर रहा था. प्रद्युम्न पहला छात्र था जो शौचालय में आया था. इस बीच प्रद्युम्न के पिता ने लोगों से शांति की अपील की है. वहीं, कंडक्टर के पिता ने कहा कि उसके बेटे को मामले में फंसाया गया है.

पुलिस ने इस मामले में बस कंडक्टर अशोक समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया था. पुलिस पूछताछ में अशोक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. स्कूल में अंदर छात्र की हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस घटना को लेकर अभिभावकों में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है. इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी, स्कूल की प्रिंसिपल के निलंबन और सात दिन में चार्जशीट दायर करने के पुलिस के बयान से भी अभिभावक बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं. वे स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version