नयी दिल्ली : आज सुप्रीम कोर्ट ने गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में मारे गये छात्र प्रद्युम्न ठाकुर के पिता की सीबीआई या एसआईटी जांच की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र, हरियाणा सरकार एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय को नोटिस जारी किया. कोर्ट ने उनसे तीन सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है. इससे पहले आज सुबह कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के लिए अपनी सहमति दी थी. कोर्ट द्वारा नोटिस जारी किये जाने के बाद प्रद्युम्न ठाकुर के पिता ने कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है और हरियाणा सरकार ने भी सकारात्मक संदेश दिये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें