रेलकर्मियों को 78 दिन का वेतन बोनस के रूप में मिलेगा : अरुण जेटली
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये. कैबिनेट की बैठक के बाद फैसलों की जानकारी देते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मीडिया से कहा कि रेलवे के अराजपत्रित कर्मचारियों को उत्पादकता लिंक्ड 78 दिन का बोनस देने का सरकार ने निर्णय लिया […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 3:41 PM
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये. कैबिनेट की बैठक के बाद फैसलों की जानकारी देते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मीडिया से कहा कि रेलवे के अराजपत्रित कर्मचारियों को उत्पादकता लिंक्ड 78 दिन का बोनस देने का सरकार ने निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए स्थापित फार्मूले के अनुसार, यह बोनस 72 दिन का बनता था, लेकिन पिछले कई सालों से परंपरा के अनुरूप 78 दिन का वेतन बोनस देने का निर्णय लिया गया है.
अनुमानत: सरकार के इस फैसले से रेलवे के करीब 12 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) के जयपुर, मैसुर और इटानगर स्थित होटल राज्य सरकारों को सौंपेनेका निर्णय लिया है.
मंत्रिमंडल ने 17 सरकारी प्रिंटिंग प्रेस का आपस में विलय कर पांच इकाइयां बनाने के प्रस्ताव कोभी मंजूरी दीहै.
वित्तमंत्री अरुण जेटलीने कहा कि अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए सरकार अतिरिक्त कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि इसकी घोषणा प्रधानमंत्री से चर्चा के बाद की जाएगी.
#Cabinet: Bill to amend provisions of Dentists Act, 1948 reg. Membership of Dental Council of India & State and Joint State Dental Councils pic.twitter.com/rDxv7esWO5