मोदी सरकार पर राज ठाकरे का आरोप, दाऊद भारत लौटने के लिए कर रहा है केंद्र सरकार से बातचीत

मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को दावा किया कि भगोड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भारत लौटने का इच्छुक है और वह इस संबंध में केंद्र से बातचीत कर रहा है एवं केंद्र उसकी वापसी का श्रेय लेना चाहता है. वह यहां अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के लांच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 6:04 PM
an image

मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को दावा किया कि भगोड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भारत लौटने का इच्छुक है और वह इस संबंध में केंद्र से बातचीत कर रहा है एवं केंद्र उसकी वापसी का श्रेय लेना चाहता है. वह यहां अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के लांच के दौरान के लोगों के एक समूह को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा, दाऊद अब विकलांग हो गया है. अतएव, वह भारत लौटने को इच्छुक है और वह इस संबंध में केंद्र से बातचीत भी कर रहा है. सरकार उसे आम चुनाव से पहले लायेगी और उसका श्रेय लने का प्रयास करेगी. मैं कोई मजाक नहीं कर रहा हूं, बल्कि यह सच्चाई है जिसे आप बाद में एहसास करेंगे.

उन्होंने कहा, जब वह भारत लौटने को राजी हो जायेगा तब नरेंद्र मोदी सरकार इसका ढिंढोरा पीटेगी…. यह भाजपा का एक राजनीतिक कदम होगा. आपको बताते चलें मनसे के अलावे महाराष्‍ट्र की बड़ी पार्टी शिवसेना भी गंठबंधन में साथ होने के बावजूद भाजपा पर लगातार निशाना साधते रहती है. उद्धव ठाकरे अबतक कई बार विभिन्‍न मुद्दों को लेकर भाजपा पर हमले कर चुके हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version