मोदी सरकार सोती रही और दाऊद की पत्नी मुंबई आकर चली गयी : कांग्रेस

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की पत्नी के पिछले साल गुपचुप ढंग से मुंबई आने के दावों पर आज कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का सरकार का जो पुख्ता दावा है, उस पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है तथा इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2017 4:52 PM
feature

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की पत्नी के पिछले साल गुपचुप ढंग से मुंबई आने के दावों पर आज कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का सरकार का जो पुख्ता दावा है, उस पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है तथा इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को स्पष्टीकरण देना चाहिए.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, दुर्भाग्य की बात है कि दाऊद इब्राहिम की बीबी माहजबीं अपने पिता सलीम शेख से मिलने 2016 मुंबई आयी थी. मोदी सरकार और उनकी एजेंसियां सोती रहीं. उन्होंने सवाल किया कि सीबीआई और खुफिया एजेंसी रॉ क्या कर रही थी. जो पूरे देश का दोषी है, उसकी बीबी मोदी सरकार की नाक के नीचे सरेआम मुंबई आती है, अपने पिता से मिलती है और वापस चली जाती है. उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं होती. कोई कार्वाई क्यों नहीं होती.

बॉलीवुड अभिनेत्रियों के प्यार में इस हद तक पागल था दाऊद इब्राहिम…!

दाऊद की पत्नी मुंबई में अपने पिता से मिली, दाऊद के भाई ने किया खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version