राहुल गांधी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कई लोग जहां उनका समर्थन कर रहे हैं,वहीं कई लोग उनके इस ट्वीट की आलोचना कर रहे हैं. गौर हो कि संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए सुषमा स्वराज ने कहा, भारत की आजादी के बाद पिछले 70 वर्षों में कई पार्टियों की सरकारें रही हैं और हमने लोकतंत्र को बनाये रखा और प्रगति की. हर सरकार ने भारत के विकास के लिए अपना योगदान दिया.
सुषमा स्वराज ने कहा, हमने वैज्ञानिक और तकनीकी संस्थान स्थापित किये जिन पर दुनिया को गर्व है. परंतु पाकिस्तान ने दुनिया और अपने लोगों को आतंकवाद के अलावा क्या दिया. सुषमा स्वराज ने कहा, हमने वैज्ञानिक, विद्वान, डॉक्टर, इंजीनियर पैदा किए और आपने क्या पैदा किया, आपने आतंकवादियों को पैदा किया, आपने आतंकी शिविर बनाये हैं, आपने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन और हक्कानी नेटवर्क पैदा किया है.
विदेश मंत्री ने सवाल किया, आज मैं पाकिस्तान के नेताओं से कहना चाहूंगी कि क्या आपने कभी सोचा है कि भारत और पाकिस्तान एक साथ आजाद हुए, लेकिन आज भारत की पहचान दुनिया में आइटी की महाशक्ति क्यों हैं और पाकिस्तान की पहचान आतंकवाद का निर्यात करने वाले देश और एक आतंकवादी देश की क्यों है. संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को लगातार दूसरे साल हिंदी में संबोधित करते हुए सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद का निर्यात किये जाने के बावजूद भारत ने प्रगति की.
दरअसल, भाजपा और खासतौर परपीएम मोदी कांग्रेस को अक्सर यह कहते हुए निशाने पर लेते हैं कि देश पर सबसे ज्यादा वक्त तक राज करने वाली पार्टी ने देश के विकास के लिए कुछ नहीं किया. 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान तोनरेंद्रमोदी ने यहां तक कह डाला था कि कांग्रेस पार्टी के 60 सालों के गड्ढे को भरने में काफी वक्त लग जायेगा.