नयी दिल्ली : भारतीय सेना पीओके में घुसकर फिर एक बार सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दे सकती है. इस बाद के संकेत सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने दिये हैं. सोमवार को रावत ने पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जरुरत पड़ने पर नियंत्रण रेखा के पार स्थित आतंकवादी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक दोहराये जा सकते हैं.
उन्होंने यह बात पुस्तक इंडियाज मोस्ट फीयरलेस के विमोचन के मौके पर कही. यह पुस्तक रक्षा मामले कवर करने वाले दो पत्रकारों शिव अरुर और राहुल सिंह ने लिखी है. सर्जिकल स्ट्राइक के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर रावत ने कहा, (इसने एक संदेश दिया कि) हम एक ताकतवर देश हैं और समय आने पर निर्णय करने में सक्षम हैं. पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) दलबीर सिंह ने भी इसी तरह का विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे विदेश में भारत की छवि बेहतर हुई है.