सरदार पटेल के घर से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने की गुजरात गौरव यात्रा की शुरुआत, जानें क्या है प्लान
गांधीनगर: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को गुजरात विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने आज ‘गुजरात गौरव यात्रा’ का शुभारंग किया. शाह ने चुनावी यात्रा का शुभारंभ आणंद जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल के गांव करमसद से किया. आपको बता दें कि करमसद वह जगह है जहां लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2017 10:54 AM
गांधीनगर: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को गुजरात विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने आज ‘गुजरात गौरव यात्रा’ का शुभारंग किया. शाह ने चुनावी यात्रा का शुभारंभ आणंद जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल के गांव करमसद से किया. आपको बता दें कि करमसद वह जगह है जहां लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पलेट का जन्म हुआ था.
यात्रा शुरू करने से पहले शाह आज सुबह करमसद में सरदार पटेल के घर सरदार गृह पहुंचे. दिन में शाह शहर के विद्यानगर रोड पर गुजरात गौरव यात्रा को संबोधित भी करेंगे. इससे पहले शाह ने ट्वीट किया है, सरदार पटेल की जन्मभूमि करमसद से आज भाजपा की विकास यात्रा गुजरात गौरव यात्रा प्रारंभ होगी. उन्होंने लिखा है, गुजरात गौरव यात्रा के माध्यम से भाजपा पिछले दो दशक में आयी विकास क्रांति के गौरव को जन-जन तक पहुंचाएगी. कार्यकर्ताओं और जनता को शुभकामनाएं…
बताया जा रहा है कि शाह 15 दिनों में तक यहां रहेंगे और 138 जनसभाएं करेंगे.
गौरतलब है कि गुजरात में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं जिनमें भाजपा के फिलहाल 118 विधायक हैं. एक मई 1960 को गठित गुजरात में पिछले करीब 22 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है.