अन्ना ने राजघाट से शुरू किया सत्याग्रह, मोदी सरकार को याद दिलाया ”अच्छे दिन का वादा”
नयी दिल्ली : समाजासेवी अन्ना हजारे ने देश में भ्रष्टाचार से निपटने के लिये किये जा रहे प्रयासों को नाकाफी बताते हुये गांधी जयंती के अवसर पर आज यहां राजघाट पर एक दिवसीय उपवास कर भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह की शुरुआत की.... हजारे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार के खिलाफ चुनाव पूर्व […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 7:04 PM
नयी दिल्ली : समाजासेवी अन्ना हजारे ने देश में भ्रष्टाचार से निपटने के लिये किये जा रहे प्रयासों को नाकाफी बताते हुये गांधी जयंती के अवसर पर आज यहां राजघाट पर एक दिवसीय उपवास कर भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह की शुरुआत की.
हजारे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार के खिलाफ चुनाव पूर्व किये गये अच्छे दिनों के वादे की याद दिलाते हुये उन्हें सत्याग्रह शुरू करने की जानकारी दी. सुबह दिल्ली पहुंचने पर हजारे ने संवाददाताओं से कहा, आज दो अक्टूबर को गांधी जयंती है, हमारे देश को आजाद हुये 70 साल हो गये हैं, लेकिन गांधी जी के सपनों के भारत से हम भटक गये हैं. यही वजह है कि मैं गांधी जी की समाधि से अपना सत्याग्रह शुरू कर रहा हूं.