कोर्ट में सुनवाई के दौरान हाथ जोड़े खड़ी थी हनीप्रीत, आंखों में थे आंसू

पंचकूला (हरियाणा) : पंचकूला की एक अदालत ने हनीप्रीत इंसां को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में छह दिन की पुलिस हिरासत में आज भेज दिया. उस हिंसा में 41 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 7:14 PM
an image

पंचकूला (हरियाणा) : पंचकूला की एक अदालत ने हनीप्रीत इंसां को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में छह दिन की पुलिस हिरासत में आज भेज दिया. उस हिंसा में 41 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे.

प्रियंका तनेजा (36) उर्फ हनीप्रीत खुद को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की दत्तक पुत्री बताती है. हनीप्रीत को कल पंजाब में जिरकपुर-पटियाला मार्ग से गिरफ्तार किया गया था. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रोहित वत्स की अदालत में एक घंटे से अधिक समय तक चली सुनवाई के बाद हनीप्रीत के वकील एस के गर्ग नरवाना ने संवाददाताओं को बताया, उन्होंने (हरियाणा पुलिस ने) 14 दिन की रिमांड मांगी और दलीलों के बाद अदालत ने हनीप्रीत को छह दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया. हनीप्रीत को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचकूला अदालत के समक्ष पेश किया गया.

राम रहीम की राजदार हनीप्रीत इंसा को छह दिन के रिमांड पर भेजा गया, कोर्ट में हाथ जोड़कर कहा मैं निर्दोष हूं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version