सूरत : गुजरात के सूरत में एक लड़की से रेप करने के आरोप मेें गिरफ्तार किये गये जैन मुनि आचार्य शांतिसागर को जेल भेज दिया गया है. जेल जाने पर उसने बिना प्याज-लहसुन का भोजन मांगा है. 49 वर्षीय जैन मुनि आचार्य शांतिसागर पर 19 साल की एक लड़की से एक अक्तूबर को बलात्कार किये जाने का आरोप लगा. लड़की ने स्वयं इस दिन थाने में शिकायत दर्ज करायी. मूल रूप से मध्यप्रदेश की रहने वाली लड़की का परिवार गुजरात के बड़ौदा में रहता है, जिससे जैन मुनी ने टीमलियावाड नानापुरा धर्मशाला में संबंध बनाया था. उक्त जैन मुनि का कहना है कि उसने लड़की की रजामंदी से उससे संबंध बनाया था अौर जीवन में पहली बार ऐसा किया.
संबंधित खबर
और खबरें