मुंबई : शिवसेना ने आज अपनी सहयोगी भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस सोशल मीडिया के मंच ने भगवा पार्टी को चुनावों में जीत दिलायी वही पार्टी (भाजपा) अब सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना को सहन नहीं कर पा रही है. शिवसेना ने कहा कि सरकार को इन आलोचनाओं के प्रति अनुदार रवैया दिखाने के बजाय आत्मचिंतन करना चाहिए और जहां उसने गलती की है उसे ठीक करना चाहिए. शिवसेना के मुखपत्र सामना के सम्पादकीय में लिखा गया है, भाजपा सरकार का रख है कि प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्रियों का अपमान नहीं हो और लोग धीरज बरतें.
संबंधित खबर
और खबरें