ओड़िशा में दिवाली से पहले धमाका, पटाखा दुकान में आग लगने से 1 की मौत, 3 घायल

राउरकेला : दीवाली से पहले ओड़िशा में एक पटाखा दुकान में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये. स्टील सिटी राउरकेला में शॉर्ट सर्किट की वजह से यहांस्थित बाजार की एक दुकान में आग लगी.... आग बाजारकेजिस दुकान में लगी थी, वह पटाखे की दुकानथी.दिवाली में बेचने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 9:29 AM
an image

राउरकेला : दीवाली से पहले ओड़िशा में एक पटाखा दुकान में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये. स्टील सिटी राउरकेला में शॉर्ट सर्किट की वजह से यहांस्थित बाजार की एक दुकान में आग लगी.

आग बाजारकेजिस दुकान में लगी थी, वह पटाखे की दुकानथी.दिवाली में बेचने के लिए भारीमात्रा मेंदुकानदार ने पटाखे जमा कर रखे थे.बताया जाता है कि अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और दुकान में आग लग गयी.

चूंकि दुकान में पटाखे रखे थे, देखते ही देखतेपूरा दुकान आग की लपटों में घिर गया. दूर से ही आग कीऊंची-ऊंची लपटें दिखाई देने लगीं. पटाखों में विस्फोट होने लगे और पूरा इलाका धमाकों से दहल उठा.

घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन, तब तक बहुत नुकसान हो चुका था. काफी जद्दोजहद के बाद फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन घायल हो गये. घायलों की हालत गंभीर बतायी जाती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version