पहली बार महाराष्ट्र ग्राम पंचायत में ट्रासजेंडर ने जीत दर्ज की

मुंबई : महाराष्ट्र ग्राम पंचायत में पहली बार किसी ट्रासजेंडर ने जीत हासिल की है. ज्ञानदेव कांबले ( 40 वर्ष ) ने भारतीय जनता पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ा था. महाराष्ट्र के पंढरपुर के तरंगफल गांव में किन्नर ज्ञानदेव कांबले ने 167 मतों से सरपंच का चुनाव जीता. 4000 पंचायतों में एक पंचायत यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2017 5:05 PM
an image

मुंबई : महाराष्ट्र ग्राम पंचायत में पहली बार किसी ट्रासजेंडर ने जीत हासिल की है. ज्ञानदेव कांबले ( 40 वर्ष ) ने भारतीय जनता पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ा था. महाराष्ट्र के पंढरपुर के तरंगफल गांव में किन्नर ज्ञानदेव कांबले ने 167 मतों से सरपंच का चुनाव जीता. 4000 पंचायतों में एक पंचायत यह भी था जहां ग्रामपंचायत का चुनाव हो रहा था. अब इस पंचायत ने अलग पहचान बना ली है. तरंगफल गांव की आबादी लगभग 1800 की है जिसमें 1600 वोटर हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version