50 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें अब देगी सुपरफास्ट सेवा, 500 ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड
नयी दिल्ली :सरकार ने ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए अहम फैसले लिये हैं. अब नवंबर महीने से देशभर के 500 ट्रेनों की स्पीड बढ़ जायेगी और ट्रैवल टाइम में 15 मिनट से 2 घंटे तक की कटौती होगी . बताया जा रहा है कि सरकार के इस योजना के तहत 50 मेल और एक्सप्रेस […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2017 6:15 PM
नयी दिल्ली :सरकार ने ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए अहम फैसले लिये हैं. अब नवंबर महीने से देशभर के 500 ट्रेनों की स्पीड बढ़ जायेगी और ट्रैवल टाइम में 15 मिनट से 2 घंटे तक की कटौती होगी . बताया जा रहा है कि सरकार के इस योजना के तहत 50 मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सुपरफास्ट सेवा में बदली जाएंगी. उन्होंने कहा कि यह मौजूदा ट्रेनों की औसत रफ्तार बढाने के रेल तंत्र को दुरुस्त करने का एक हिस्सा है. रेलवे जल्द ही समय सारिणी को अपडेट करेगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल से निर्देशों के बाद रेलवे ने नवीन समय सारणी पर काम किया है
नई समय सारणी में प्रत्येक रेल मंडल को रख-रखाव कार्यों के लिए दो से चार घंटे का समय दिया जाएगा. उन्होंने कहा, हमारी योजना मौजूदा रॉलिंग स्टॉक का अधिकतम इस्तेमाल करने की है. यह दो तरीके से हो सकता है – अगर हमारे पास एक ट्रेन हो जो वापसी के लिए कहीं इंतजार कर रही हो, हम इसका इस्तेमाल रुके होने की अवधि में कर सकते हैं. अधिकारी ने कहा, नई समयसारणी में करीब 50 ऐसी ट्रेनें इस तरह चलेगी. कुल 51 ट्रेनों का समय एक से तीन घंटे तक घट जाएगा. यह 500 से ज्यादा ट्रेनों तक होगा.