नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता और विदेश मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष शशि थरुर ने आज कहा कि सरकार को राजनयिकों की संख्या में वृद्धि करनी चाहिए. उन्होंने साथ ही भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के लिए अलग परीक्षा की जरुरत की हिमायत की. इस सप्ताह समिति की एक बैठक से इतर थरुर ने संवाददाताओं से कहा, ब्राजील में विदेश सेवाओं में 1200 लोग हैं, अगर आप चीन को देखें तो वहां करीब 6,000 लोग हैं जबकि अमेरिका में राजनयिकों की संख्या 20,000 है. मैं नहीं कह रहा हूं कि हम अमेरिका या चीन की तरह हों लेकिन 800 बहुत कम है, इस संख्या को बढाये जाने की जरूरत है.
संबंधित खबर
और खबरें