VIDEO: एंबुलेंस का रास्ता रोकना ड्राइवर को पड़ा महंगा, कटा चलान और…
कोच्ची : केरल में एंबुलेंस का रास्ता रोकने के कारण एक कार ड्राइवर का चालान काटा गया है. इससे लोगों को सबक सीखना चाहिए. प्राय: ऐसा देखा जाता है कि आगे निकलने की होड़ में लोग एंबुलेंस को पास नहीं देते जिसके कारण मरीज को परेशानी होती है और कई मौकों पर मरीज की जान […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2017 2:36 PM
कोच्ची : केरल में एंबुलेंस का रास्ता रोकने के कारण एक कार ड्राइवर का चालान काटा गया है. इससे लोगों को सबक सीखना चाहिए. प्राय: ऐसा देखा जाता है कि आगे निकलने की होड़ में लोग एंबुलेंस को पास नहीं देते जिसके कारण मरीज को परेशानी होती है और कई मौकों पर मरीज की जान भी जाने का डर रहता है.
केरल में एंबुलेंस रोकने से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कार में सवार व्यक्ति एंबुलेंस को आगे निकलने नहीं दे रहा है जिस कारण एंबुलेंस कई जगह जाम में फंसती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस के जरिए गंभीर हालत में एक तुरंत जन्मे बच्चे को ले जाया जा रहा था. उक्त ड्राइवर का लाइसेंस तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.
घटना दिवाली से एक दिन पहले 18 अक्टूबर की बतायी जा रही है. केरल के शहर पेरंबवूर में प्राइवेट अस्पताल में जन्मे एक बच्चे की तबियत काफी खराब हो गयी. उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी जिसके बाद उसे एंबुलेंस में कलमसेरी के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया था.
पेरंबवूर से कलमसेरी जाने के दौरान आरोपी कार ड्राइवर की वजह से काफी दिक्कतें आयी. आप भी देखें वीडियो…