हार्दिक पटेल ने शुरू की गुजरात यात्रा, गोधरा में मुसलिम समुदाय से मिले, भाजपा-कांग्रेस को कोसा

बड़ौदा/गोधरा : गुजरात के पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने आज से दस दिन की यात्रा शुरू की है. उनकी पहले चरण की यह यात्रा छह जिलोंसेगुजरेगी. उन्होंने आज ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि अगर वे गलत होंगे तो जनता नहीं आयेगी और सही होंगे तो जनता आयेगी. इसी यात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 6:30 PM
an image

बड़ौदा/गोधरा : गुजरात के पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने आज से दस दिन की यात्रा शुरू की है. उनकी पहले चरण की यह यात्रा छह जिलोंसेगुजरेगी. उन्होंने आज ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि अगर वे गलत होंगे तो जनता नहीं आयेगी और सही होंगे तो जनता आयेगी. इसी यात्रा के क्रम में हार्दिक पटेल आज बड़ौदा के वागहोडिया तालुका में पहुंचे जहां उन्होंने मधेली गांव के किसानों से मुलाकात की.वेअपने दौरे के दौरान गोधरा भी गयेऔर वहां मुसलिम समुदाय के लोगों से मिले. इस दौरानहार्दिक ने कहाकि भाजपा बांटो और राज करो की नीति पर काम कर रही है. उन्होंने मुसलिम समुदाय के लोगों से कहा कि वे उनके मुद्दों पर लड़ने के लिए यहां आये हैं.

हार्दिक पटेल ने मुसलिम समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां आपके मुद्दों एवं अधिकार के लिए लड़ने आया हूं. उन्होंने कहा कि यह समय है कि जब हम यह सबक लें कि हमें कौन बहकाते हैं.

https://twitter.com/HardikPatel_/status/921993328580812800?ref_src=twsrc%5Etfw

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version