बड़ौदा/गोधरा : गुजरात के पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने आज से दस दिन की यात्रा शुरू की है. उनकी पहले चरण की यह यात्रा छह जिलोंसेगुजरेगी. उन्होंने आज ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि अगर वे गलत होंगे तो जनता नहीं आयेगी और सही होंगे तो जनता आयेगी. इसी यात्रा के क्रम में हार्दिक पटेल आज बड़ौदा के वागहोडिया तालुका में पहुंचे जहां उन्होंने मधेली गांव के किसानों से मुलाकात की.वेअपने दौरे के दौरान गोधरा भी गयेऔर वहां मुसलिम समुदाय के लोगों से मिले. इस दौरानहार्दिक ने कहाकि भाजपा बांटो और राज करो की नीति पर काम कर रही है. उन्होंने मुसलिम समुदाय के लोगों से कहा कि वे उनके मुद्दों पर लड़ने के लिए यहां आये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें