गुजरात का ”दंगल” : भाजपा पर ”कैश बम” फोड़कर हार्दिक पटेल के साथी निखिल ने छोड़ी पार्टी

अहमदाबाद : गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता और हार्दिक पटेल के सहयोगी नरेंद्र पटेल ने ऐसा खुलासा किया है जिससे भाजपा की नींद उड़ सकती है. नरेंद्र पटेल का दावा है कि भाजपा ने उन्हें अपने पाले में लाने के लिए एक करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया था. रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2017 10:05 AM
an image

अहमदाबाद : गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता और हार्दिक पटेल के सहयोगी नरेंद्र पटेल ने ऐसा खुलासा किया है जिससे भाजपा की नींद उड़ सकती है. नरेंद्र पटेल का दावा है कि भाजपा ने उन्हें अपने पाले में लाने के लिए एक करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया था. रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नरेंद्र पटेल ने मीडिया के समक्ष 10 लाख रुपये कैश भी रखे जो कथित रूप से वरुण पटेल ने उन्हें दिये थे. आपको बता दें कि वरुण पटेल ने हाल ही में भाजपा का दामन थामा है हालांकि भाजपा ने नरेंद्र के आरोपों को खारिज कर दिया है.

इस बीच भाजपा में शामिल हो चुके और पाटीदार आंदोलन के अगुआ हार्दिक पटेल के करीबी रहे निखिल सवानी ने सोमवार को कहा कि पाटीदार समाज के हित को लेकर ही हम भाजपा में जुड़े. हमारा हार्दिक पटेल से मतभेद है, मनभेद भी नहीं है. निखिल ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दें कि वे हार्दिक पटेल का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे.

निखिल सवानी ने कहा कि भाजपा पाटीदारों को खरीदने के लिए करोड़ो दे रही है. उसे चुनाव तक ही हमारी जरूरत है. जो वादे सरकार ने किये थे, वे पूरे नहीं किये हैं. पाटीदार निखिल ने भाजपा पर किये गये वादे न पूरे करने का आरोप लगाया और कहा कि मैं नरेंद्र पटेल को बधाई देता हूं कि वह छोटे परिवार से आते हैं फिर भी उन्होंने 1 करोड़ नहीं स्वीकार किये. उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी से मिलने की कोशिश करूंगा और अपनी बात रखूंगा.

इधर , नरेंद्र पटेल ने कहा है कि वरुण पटेल मुझे गांधीनगर ले गया जिसके बाद हमलोग श्री कमलम (भाजपा दफ्तर) पहुंचे. वहां उसने मुझे गुजरात भाजपा के अध्यक्ष जीतूभाई वघानी और अन्य मंत्रियों से मुलाकात करायी. वह मुझे एक कमरे में ले गया और बतौर टोकन 10 लाख रुपये मेरे हाथ में रखे. वरुण ने मुझसे वादा किया कि वह अगले दिन भाजपा के एक कार्यक्रम में 90 लाख रुपये देगा, बस मुझे उस फंक्शन के दौरान शिरकत करनी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version