सात साल बाद जम्मू कश्मीर के लिए वार्ताकार नियुक्त, महबूबा ने फैसले का स्वागत किया
नयी दिल्ली :केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज केंद्र सरकार के एक बड़े फैसले का एलान करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीरके मुद्दे पर वहां के समाज के विभिन्न वर्गों से बातचीत की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. राजनाथ ने कहा कि आइबी के पूर्व निदेशक दिनेश्वर शर्मा जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर वार्ता करेंगे. दिनेश्वर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2017 4:44 PM
नयी दिल्ली :केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज केंद्र सरकार के एक बड़े फैसले का एलान करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीरके मुद्दे पर वहां के समाज के विभिन्न वर्गों से बातचीत की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. राजनाथ ने कहा कि आइबी के पूर्व निदेशक दिनेश्वर शर्मा जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर वार्ता करेंगे. दिनेश्वर शर्मा 1979 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं और उन्हें जम्मू कश्मीर का भी अनुभव है. राजनाथ सिंह ने कहा है कि दिनेश्वर शर्मा जम्मू कश्मीर में वार्ता के लिए विभिन्न पक्षों को स्वयं तय करेंगे. उन्होंने कहा कि वे वहांके राजनीतिक वर्ग,अन्यसंगठनों व समाज के अन्य वर्गों के प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे. जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की इस पहल का स्वागत किया है.
राजनाथ सिंह ने इस बात पर जोर दिया किकेंद्र के वार्ताकार के रूप में दिनेश्वर शर्मा वहां के युवाओं की अपेक्षाओं को विशेष तौर पर समझने की कोशिश करेंगे. गृहमंत्री ने बताया कि वार्ता के बाद वे केंद्र सरकार एवं जम्मू कश्मीर सरकारसे उसे साझा करेंगे. राजनाथ सिंह ने कहा है कि साफ नीयत व नीति से वार्ता होगी और दिनेश्वर शर्मा कोकामकाज की पूरी आजादी होगी.
Welcome initiative of Union Govt, appointing interlocutor for leading a sustained dialogue with stakeholders in J&K, tweets J&K CM M. Mufti pic.twitter.com/xkPEU63oRX
ध्यान रहे कि हिजबुल कमांडर बुरहानवानीको सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराये जाने के बाद घाटी में व्यापक पैमाने पर अशांति फैली थी.ऐसे में राजनाथ सिंह स्वयं एक राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल के साथ विभिन्न पक्षों से वार्ता के लिए जम्मू कश्मीर गये थे. यूपीए सरकार ने भी 2010 में प्रख्यात पत्रकार दिलीप पडगांवकर,सूचना आयुक्त रहे एमएम अंसारी एवं प्रोफेसर राधा कुमारको वार्ताकर नियुक्त किया था.एनडीए सरकार द्वारा पूर्णकालिकवार्ताकार नियुक्त करने की यह पहली पहल है.
मूल रूप से बिहार के रहने वाले दिनेश्वर शर्मा केरलकैडर के आइपीएस अधिकारी हैं और 31दिसंबर 2016 को आइबी चीफ के पद सेसेवानिवृत्त हुए हैं.केंद्र के वार्ताकार के रूप में दिनेश्वर शर्माकैबिनेट सेक्रेटरी रैंकको धारण करेंगे.
जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने कहा कि राज्य में चुनी हुई सरकार है और केंद्र केविशेष प्रतिनिधि समाज के सभी वर्गों से वार्ता करेंगे.