नयी दिल्ली : आपस में सिर से जुड़े ओडिशा के करीब दो साल के जुड़वां बच्चों को यहां एम्स में 16 घंटे तक चली सर्जरी के बाद अलग किया गया. यह सर्जरी आज पूरी हुई. चिकित्सकों ने बताया कि जुड़वांबच्चों को वेंटीलेटर पर रखा गया है और उनकी हालत गंभीर है.एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने बताया कि ओडिशा के जुड़वां बच्चे जागा और कालिया चिकित्सकों की देखरेख में हैं और विशेषज्ञों का दल उन पर लगातार निगरानी रख रहा है. उन्हें खून भी चढाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें