पण्जी : गोवा के पणजी में ATM लूटने आए लुटेरे ने गार्ड पर जानलेवा हमला कर दिया लेकिन हमलों से बेपरवाह एटीएम के गार्ड ने ऐसी दिलेरी दिखायी कि लोग हैरान हैं. घटना पर्यटकों के शहर पण्जी की है. महाराष्ट्र बैंक के एटीएम का सिक्युरिटी गार्ड रोज की तरह अपनी ड्यूटी में तैनात था. 27 अक्टूबर की रात 1 बजकर 10 मिनट पर नकाबपोश लुटेरे एटीएम पर हमला कर दिया. फिर दोनों में भिडंत शुरू हो गयी.लुटेरे ने गार्ड के सिर पर रॉड से जानलेवा हमला किया, तब भी सिक्युरिटी गार्ड डटा रहा.
संबंधित खबर
और खबरें